logo

एसटीएफ ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले मे की 30वी गिरफ्तारी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ को एक और सफलता हाथ लगी है। 30वें आरोपी को गोवा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम फिरोज हैदर है, जो उत्तर प्रदेश के नकल माफिया गिरोह से जुड़ा हुआ था।

एसटीएफ ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि फिरोज हैदर ही अपने साथियों के साथ लखनऊ से हल्द्वानी तक UKSSSC का पेपर लेकर आया था। हल्द्वानी में फिरोज हैदर ने ये पेपर शशिकांत को दिया था। एसटीएफ की पूछताछ में सामने आया कि फिरोज हैदर का यूपी के नकल माफिया केंद्रपाल के पास धामपुर में आना जाना था। एसटीएफ की जांच में इस बात की पुष्टि भी हुई है कि फिरोज हैदर काफी समय से केंद्रपाल के संपर्क में था।

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस मामले में लगातार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उन्हीं से मिली जानकारी के आधार पर फिरोज हैदर का सुराग मिला और टीम ने उसे गोवा से गिरफ्तार किया। फिरोज हैदर को गोवा के पणजी से अरेस्ट किया गया है। फिरोज हैदर मूल रूप से यूपी के लखनऊ का रहने वाला है।

Leave a Comment

Share on whatsapp