आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम बढ़ाते हुए द्यांगण गांव के गौरव कठायत के नए उपक्रम सेलिब्रेशन ब्रेकरी उद्योग का भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्र सिंह फर्सवाण ने शुभारंभ किया।

इस अवसर पर फर्सवाण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाअभियान के तहत आत्मनिर्भर भारत के सपने को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है इसको लेकर युवाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है इसी के तहत आज गौरव कठायत ने ब्रेकरी उद्योग की शुरुआत की है। उन्होंने बताया की स्वरोजगार अपनाकर ही हम लोग अपनी आजीविका बेहतर कर सकते है। स्वरोजगार अपनाने के लिए उन्होंने गौरव को बधाई दी। इस मौके पर आदर्श कठायत,नितिन जोशी,रमन रामनानी,मथुरा प्रसाद, भवान सिंह परिहार,गोविंद कठायत,भूपेश सिंह,चंदन सिंह,पंकज टम्टा, भूपाल सिंह आदि मौजूद रहे।








