जिले के चिह्नित राज्य आंदोलनकारियों ने प्रमाण पत्र की मांग को लेकर अनिश्तिकालीन आंदोलन शुरु कर दिया है। जिलाधिकारी कार्यालय में आंदोलनकारियों ने धरना दिया। बार-बार दस्तावेज मांगने के बावजूद प्रमाण पत्र नहीं देने पर नाराजगी जताई। आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक जिले के सभी चिह्नित 352 राज्य आंदोलनकारियों को प्रमाण पत्र नहीं दिए जाते, आंदोलन जारी रहेगा।
मंगलवार को राज्य आंदोलनकारी कलक्ट्रेट में पहुंचे और जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। आंदोलनकारियों का कहना है कि पूर्व में प्रशासन ने दस्तावेजों के आधार पर चिह्नीकरण किया था, लेकिन अब तक आंदोलनकारी का प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है। मामले को लेकर प्रशासन हाईकोर्ट के आदेशों की भी अवहेलना कर चुका है। कहा कि आंदोलनकारियों से बार-बार दस्तावेज मांगे जा रहे हैं। इसके बावजूद आंदोलनकारी का प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण आंदोलनकारियों में आक्रोश बढ़ रहा है।
आंदोलनकारियों ने कहा कि जल्द उनकी मांग नहीं सुनी गई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। इस मौके पर मोहन चंद्र उप्रेती, नवीन जोशी, मुन्नी जोशी, पुष्पा भट्ट, प्रकाश सिंह खेतवाल, जगदीश सिंह चौहान, कुंदन सिंह ऐठानी, कैलाश चंद्र पाठक, धीरज जोशी आदि मौजूद रहे।