स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला फूंक दिया ।
नैनीताल में आज उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी संघ के बैनर तले राज्य आंदोलनकारियों ने गांधी चौक तल्लीताल पर भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुर्दाबाद के खिलाफ नारे लगाए ।
उन्होंने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन भेजा । शासनादेश के बाद आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण का कार्य प्रदेश स्तर पर चल रहा है। उनकी मांग है कि सरकार संबंधित थानों में एल.आई.यू. कार्यालय को निर्देशित करे तांकि आवेदक आंदोलनकारियों के दस्तावेज और रिकार्ड उपलब्ध कराए जाएं ।
आंदोलनकारियों ने मांग की है कि समाचार पत्रों की रिपोर्ट को भी पूर्व की भांति साक्ष्य के तौर पर मानकों में शामिल कर आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण करने के लिए भी निवेदन किया है।