logo

खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया खेल विश्वविद्यालय की जमीन का स्थलीय निरीक्षण

खबर शेयर करें -

गौलापार में 37 एकड़ भूमि में बनने वाले खेल विश्वविद्यालय की जमीन और इंडोर और आउट डोर स्टेडियम के कामकाज का खेल मंत्री रेखा आर्य ने विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कंपलेक्स के पास में ही 37 एकड़ जमीन है जो कि वन विभाग के अधीन है, जिसे खेल विभाग को हस्तांतरित होना है।

जिसके बाद यहां पर खेल विश्वविद्यालय बनाया जाएगा। खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा जमीन हस्तांतरण से संबंधित सभी टेक्निकल कमियों को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। खेल विश्वविद्यालय बनने से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के अंतर्गत आने वाले सभी खेलों के खिलाड़ियों को सहूलियत मिलेगी, उत्तराखंड की खेल प्रतिभाओं को बड़े पैमाने पर अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिल सकेगा। इसके लिए खेल विश्वविद्यालय का बनना जरूरी है। साथ ही उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में बैडमिंटन कोर्ट, स्विमिंग पूल, के साथ ही अन्य खेलों के कोर्ट के काम को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।और नवंबर माह तक अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को खेल विभाग अपने अधीन कर लेगा।

Leave a Comment

Share on whatsapp