logo

सपा प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने सपा प्रत्याशी के समर्थन में किया जनसंपर्क

खबर शेयर करें -

बागेश्वर विधानसभा उप चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भगवती प्रसाद त्रिकोटी के समर्थन में चुनाव प्रचार हेतु समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्धीकी अपने दर्जनो साथियों के साथ बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के गरूड़ के टीट बाजार, मुख्य बाजार, बैजनाथ एवं गागरीगोल आदि में जनसम्पर्क के अभियान के साथ साथ लोगो को पार्टी की नीतियों एवं विचारों से अवगत कराया जन सम्पर्क के उपरान्त टीट बाजार में एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक को सम्बोधित करते हुए सपा उत्तराखण्ड प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने कहा कि उत्तराखण्ड की जनता भाजपा व कांग्रेस की नूराकुश्ती से तंग आ चुकी है दोनो ही पार्टीयों की सरकारो ने दोनो हाथों से लूटने का काम किया है श्री सिद्दीकी ने कहा कि उत्तराखण्ड की सबसे बडी हितैसी सिर्फ समाजवादी पार्टी ही है क्यूकि स्व० माननीय मुलायम सिंह यादव जी ने ही अपने सरकार के समय में ही दो दो बार उत्तराखण्ड प्रदेश का प्रस्ताव पास कराकर केन्द्र सरकार को भेजा इसी के साथ ही कौशिक समिति व बर्थवाल कमेटी का गठन कर पुरे प्रदेश का सर्वे कराकर दोनो कमेटियों ने अपनी रिर्पोट उ०प्र० सरकार को दी थी। श्री सिद्धिकी जी ने कहा की यदि उत्तराखण्ड में इन कमेटियों की रिर्पोट के आधार पर कार्य होता तो आज ना तो उत्तराखण्ड से पलायन होता और रोजगार की भी तमाम सुविधाये प्रदेश में ही उपलब्ध होती। अगर आज भी कौशिक समिति व बर्थवाल कमेटी की रिपोटो को लागू किया जाय तो उत्तराखण्ड को देश का नम्बर 1 प्रदेश बनने में देर नही लगेगी। बैठक को मुख्य रूप से अतुल शर्मा, अरशद अय्युब, उमेर मतीन, गौरव गुप्ता, एवं रेहान मलिक आदि ने भी सम्बोधित किया।

Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp