logo

बेटे ने की 90 वर्षीय पूर्व सैनिक को जान से मारने की कोशिश,पूर्व सैनिक संगठन ने कार्यवाही की करी मांग

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : ग्राम सातचौरा धिंघारतोला में 90 वर्षीय पूर्व सैनिक को बेटे के जान से मारने की कोशिश और अभद्र गाली गलौज के विरोध में पूर्व सैनिक संगठन ने सीओ के माध्यम से एसपी के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में संगठन ने आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है। बता दें कि बीते शनिवार की शाम ग्राम सभा सातचौरा धिंघारतोला में बुजुर्ग पूर्व सैनिक नंदा बल्लभ पांडे को उनके बेटे आनंद बल्लभ पांडे के लात घूंसे मारने व अभद्र गाली गलौज करने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में आनंद बल्लभ अपने पिता को बेरहमी से पीटने के साथ जान से मारने की धमकी देता दिखाई दे रहा है। वीडियो के वायरल होते ही उत्तराखंड पूर्व सैनिक संगठन बागेश्वर ने मामले को संज्ञान में लिया। पीड़ित बुजुर्ग को न्याय दिलाए जाने की मांग को लेकर संगठन पदाधिकारी सोमवार को सीओ अंकित कंडारी से मिले। संगठन ने पुलिस को मामले से अवगत कराते हुए कहा कि एक पूर्व सैनिक से साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। संगठन ने कहा कि यह मामला वे अपने स्तर से सेना के उच्च्चाधिकारियों तक पहुंचाने का काम भी करेंगे। लेकिन उन्होंने पुलिस से भी मानवीय जनभावना को देखते हुए वृद्ध की सहायता करने की मांग की है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर बुजुर्ग को सुरक्षा देने की मांग की है। बताया जा रहा है कि आरोपी पेशे से टैक्सी चालक है। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष भूपेश सिंह डफौटी, सचिव रमेश चंद्र भंडारी, नयन सिंह खेतवाल, चरण सिंह, मोहन सिंह कनवाल आदि मौजूद थे। बेटे ने की 90 वर्षीय पूर्व सैनिक को जान से मारने की कोशिश

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर में तीनों निकायों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ संपन्न, जिले में कुल 67.19 प्रतिशत हुआ मतदान
Share on whatsapp