एक तरफ़ उत्तराखंड के निकाय चुनावों में प्रतियाशियों के द्वारा चुनावों में लाखों रुपये खर्च किए जाने की ख़बर हैं,ठीक उसी के विपरीत चमोली की पोखरी नगर पंचायत में अनुसूचित जाति पुरुष सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी सोहन लाल महज 187 रुपये खर्च कर चुनाव जीतने का दावा कर रहें हैं।सोहनलाल ने पोखरी नगर पंचायत में 07 मतो के अंतर से जीत दर्ज की हैं।सोहन लाल मतगणना वाले दिन भी अकेले ही मतगणना केंद्र पर पहुँचे थे।
चमोली जिले की पोखरी नगर पंचायत में बड़ा ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।यहां रिकाउंटिंग के बाद अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी सोहन लाल 7 वोटों से फिर दोबारा चुनाव जीत गए,चूंकि फर्स्ट राउंड भी वो 3 वोटों से जीत चुके थे।लेकिन उनके निकटतम प्रतिद्वंदियों के द्वारा पुनः रिकाउंटिंग की माँग उठाई गई थी।
पोखरी नगर पंचायत सीट पर यह जीत अहम् मानी जा रही हैं,क्योंकि पोखरी क्षेत्र बड़े बड़े राष्ट्रीय दलों के दिग्गज नेताओं का गृह क्षेत्र भी हैं।सोहन लाल की जीत ने सभी को चौंका दिया हैं।इस सीट पर राज्य सभा सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,पूर्व कैबिनेट मंत्री भाजपा नेता राजेंद्र भंडारी,वर्तमान कांग्रेस विधायक लखपत बुटोला का सीधा प्रभाव बताया जाता है।बाबजूद इसके सोहन लाल मात्र 187 रुपए में चुनाव जीतने में कामयाब हो गए।