logo

अवैध चरस के साथ डीडीहाट के युवक को एसओजी टीम ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -
  • बागेश्वर जिले को नशामुक्त बनाने के पुलिस के अभियान को लगातार सफलता मिल रही है। पुलिस ने डीडीहाट के एक युवक को पौने दो किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। एक सप्ताह के भीतर पुलिस को यह तीसरी सफलता मिली है।

  • कपकोट के पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा ने बताया कि एसओजी प्रभारी प्रह्लाद सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम कल देर शाम कपकोट थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। चेकिंग के दौरान कपकोट-चेटाबगड़ नाचनी रोड पर बुड़राखेत को जाने वाले पैदल पुल के पास से 28 वर्षीय गोविंद सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम बुढ काफल, थाना डीडीहाट के पास से 1.778 किलोग्राम चरस बरामद की है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 8/20एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। चरस पकड़ने वाली टीम में हेड कांस्टेबल राजभानू, कांस्टेबल रमेश सिंह, भुवन बोरा आदि शामिल थे। सीओ ने कहा कि चरस के खिलाफ उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Share on whatsapp