logo

एसओजी टीम ने 331 ग्राम चरस के साथ बुजुर्ग को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। एसओजी टीम ने 331 ग्राम चरस के साथ बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को एसओजी प्रभारी एसआई प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में एसओजी टीम ने थाना कपकोट क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान कपकोट, कर्मी रोड पर रतन सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी-बघर, थाना-कपकोट, जिला बागेश्वर उम्र-59 को गिरफ्तार किया। आरोपी बैग में चरस लेकर जा रहा था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है। जीक्यूगिरफ्तारी टीम में हेड कांस्टेबल राजभानू बिष्ट, आरक्षी रमेश सिंह ANTF/ADTF, आरक्षी भुवन बोरा, आरक्षी संतोष सिंह ANTF/ADTF
और आरक्षी चालक राजेन्द्र कुमार शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp