बागेश्वर : एसओजी ने 530 ग्राम चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इंद्रा कालोनी रामनगर निवासी राजेश पांडे पुत्र चंचल पांडे 32 वर्ष कपकोट के लाहुर गांव से आ रहा था। एसओजी टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान कठायतबाड़ा जल संस्थान स्टोर रूम के गेट पर खड़े युवक को देख एसओजी टीम को वह संदिग्ध लगा और उससे पूछताछ की। पूछताछ करने पर घबरा गया। टीम को शक हुआ और उसकी चेकिंग की गई। उससे 530 ग्राम चरस बरामद हुई। एसओजी प्रभारी कुंदन रौतेला ने बताया कि आरोपित को कोतवाली ले जाया गया। उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। इस दौरान टीम में राजेश भट्ट, रमेश गढ़िया, संतोष राठौर, राजेंद्र कुमार आदि शामिल थे।