logo

एसओजी टीम ने 362 ग्राम चरस के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार।

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: एसओजी टीम ने एक युवक को 362 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया जा रहा है। आरोपित 23 वर्ष का है और उसने होटल मैनेजमेंट किया है।

एसओजी प्रभारी कुंदन रौतेला ने बताया कि एसओजी व कपकोट पुलिस की सयुक्त टीम गश्त कर रही थी। कपकोट के सौंग मुनार रोड पर खाईबगड़ पुल के समीप कठायतबाड़ा निवासी रोहित सिंह पुत्र गोपाल सिंह संदिग्ध मिला। उससे पूछताछ की गई। उसके पास से 362 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपित को कपकोट थाने लाया गया। जहां उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपित लोहारखेत से चरस ला रहा है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 36 हजार रुपये है। आरोपित ने होटल मैनेजमेंट किया है। उसे नशे की लत हो सकती है। टीम में राजेश भट्ट, रमेश सिंह, संतोष राठौर, भूपेश फर्स्वाण, प्रकाश शर्मा आदि शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp