logo

एसओजी टीम ने 3.62 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। नशे के अवैध कारोबार की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी टीम ने एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।


पुलिस टीम ने कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत आरे बाइपास तिराहा में शांति व्यवस्था/वाहन चैकिंग ड्यूटी के दौरान एसओजी प्रभारी के नेतृत्व में साहिल खेतवाल उर्फ हिमांशु उर्फ (भौ) पुत्र दिनेश सिंह खेतवाल, निवासी-ग्राम आरे, थाना कोतवाली बागेश्वर, जिला बागेश्वर उम्र-24 वर्ष को संदिग्ध प्रतीत होने पर चैक किया गया तो उसके  कब्जे से 3.62 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। आरोपी कोएवं मौके गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया, जहां धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी  कोतवाली में धारा 392, 411 और धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के केस दर्ज हैं। गिरफ्तारी टीम में एसओजी प्रभारी एसआई प्रहलाद सिंह, आरक्षी रमेश सिंह ANTF/ADTF, आरक्षी भुवन बोरा, आरक्षी संतोष सिंह ANTF/ADTF मौजूद रहे।

Ad Ad Ad
Share on whatsapp