logo

एसओजी टीम ने 2 तस्करों को 4.36 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

खबर शेयर करें -

नशा तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए SOG टीम द्वारा 04.36 ग्राम स्मैक के साथ 02 अभियुक्त किए गिरफ्तार।

नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने/“नशा मुक्त भारत अभियान“ के अन्तर्गत संलिप्तो के धरपकड़ किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों/ए0एन0टी0एफ0/एस0ओ0जी0 टीम को निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशों के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर/ऑपरेशन अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में ए0एन0टी0एफ0/एस0ओ0जी0टीम द्वारा आज दिनांक 09.05.2023 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थो की चैकिंग के दौरान ए0आर0टी0ओ0 आफिस के पास ताकुला रोड बागेश्वर पर अभियुक्त भूपेन्द्र सिंह दानू पुत्र श्री हुकम सिंह दानू, निवासी- कठायतवाडा, कोतवाली बागेश्वर जनपद बागेश्वर, उम्र 25 वर्ष के कब्जे से 1.78 ग्राम स्मैक व ललित सिंह दानू पुत्र जगत सिंह निवासी- धूर, थाना कपकोट, जनपद बागेश्वर उम्र 24 वर्ष के कब्जे से 2.58 ग्राम स्मैक बरामद कर (कुल बरामद स्मैक 04.36 ग्राम) उक्त दोनों के विरुद्ध थाना कोतवाली बागेश्वर में मु0अ0 संख्या 42/2023 धारा 8/21 NDPS act पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस (ए0एन0टी0एफ0/एस0ओ0जी0) टीम का विवरण

  1. उ0नि0 संजय बृजवाल पुलिस कार्यालय बागेश्वर
  2. हे0का0 राजभानु बिष्ट (SOG)
  3. का0 रमेश सिंह (ए0एन0टी0एफ0)
  4. का0 इमरान खान। (एस०ओ०जी०)
  5. चालक का0 राजेन्द्र कुमार (SOG)

जनपद पुलिस का नशा तस्करों/नशे के विरुद्व यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

Leave a Comment

Share on whatsapp