logo

एसओजी टीम ने 4.93 ग्राम स्मैक के साथ एक को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

एसओजी ने चेकिंग के दौरान एक युवक को 4.93 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। विकास भवन के समीप वह पुलिस के हत्थे चढ़ा। उसे न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया है।

एसओजी प्रभारी राजेंद्र रावत टीम के साथ अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ चेकिंग अभियान पर थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर टीम विकास भवन के पास पहुंच गई। इस दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में वहां घूम रहा था। शक होने पर टीम ने उसकी तलाशी शुरू कर दी। उसके पास से स्मैक बरामद हुई। इसके बाद टीम उसे कोतवाली ले आई।

युवक ने अपना नाम 19 वर्षीय साहिल आर्या पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी मंडलसेरा बताया। पकड़ी गई स्मैक 4.93 ग्राम थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 8/21, एनडीपीएस एक्ट मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश के बाद उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। स्मैक पकड़ने वाली टीम में एसआई कुंदन रौतेला, आरक्षी बसंत पंत, रमेश सिंह तथा राजेंद्र कुमार शामिल थे।

Leave a Comment

Share on whatsapp