एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने 8.59 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अब कल उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। न्यायालय के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान पर थी। कुकड़गाड़ पुल से 100 मीटर आगे बैजनाथ रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने से पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली। उसके पास स्मैक बरामद हुई। इसके बाद पुलिस उसे कोतवाली ले आई। पूछताछ में उसने अपना नाम 22 वर्षीय जीवन पथनी पुत्र खीम सिंह पथनी निवासी मंडलसेरा, पीपलचौक के पास बताया। उसके पास 8.59 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उसके खिलाफ 8/21 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। अब उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। कोतवाल ने बताया कि युवक के खिलाफ पूर्व में भी आईपीसी की धारा 324/325/506 में मुकदमा पंजीकृत है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कुंदन रौतेला एसओजी प्रभारी, राजेश भट्ट कांस्टेबल, रमेश सिंह, बसंत पंत, राजेंद्र आदि शामिल थे।