logo

एसओजी व कपकोट पुलिस टीम ने 1 विदेशी महिला को 1 किलो 40 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफ्तार।

खबर शेयर करें -

एस0ओ0जी0 बागेश्वर व थाना कपकोट पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी कर रही 01 विदेशी महिला को 1.040 किग्रा0 अवैध चरस के साथ किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वालों पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारियों एवं प्रभारी एस0ओ0जी0 बागेश्वर को आवश्यक निर्देश दिए गये हैं।
अंकित कंडारी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में थाना कपकोट पुलिस एवं एस0ओ0जी0 टीम को महिला उप0नि0 खष्टी बिष्ट ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रूप से थाना कपकोट क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान खाईबगड़ नया पुल तिराहे के पास संदिग्ध महिला रॉयर निकोल पुत्री रॉयर आंद्रे निवासी- फ्रांस, हाल निवासी – कसार देवी जनपद अल्मोड़ा से पूछताछ व चैक किये जाने पर उक्त महिला के कब्जे से अवैध चरस बरामद की गई। कुल बरामद 1.040 किलोग्राम अवैध चरस के साथ संयुक्त टीम द्वारा मौके से अभियुक्ता रॉयर निकोल को गिरफ्तार कर उक्त के विरूद्ध थाना कपकोट में मु0अ0सं0- 22/2022, धारा- 8/20, 60 एन0डी0पी0एस0एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्ता को आज को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम में महिला उप0नि0 खष्टी बिष्ट,उप0नि0 विवेक चंद्र थाना कपकोट,आरक्षी राजेंद्र प्रसाद,महिला आरक्षी शारदा गोस्वामी,उप0नि0 कुंदन रौतेला प्रभारी एस0ओ0जी0,आरक्षी राजेश भट्ट एस0ओ0जी0,आरक्षी रमेश सिंह, एस0ओ0जी0,आरक्षी संतोष सिंह एस0ओ0जी0,आरक्षी बसंत पंत एस0ओ0जी0 शामिल रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp