पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर द्वारा युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध समस्त थाना प्रभारियों व प्रभारी एस0ओ0जी0 बागेश्वर को अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी कपकोट शिवराज सिंह राणा एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अंकित कंडारी बागेश्वर के पर्यवेक्षण में थाना कपकोट व एस0ओ0जी0 बागेश्वर की सयुंक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति-व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाया गया। मुखबीर की सूचना पर सयुंक्त टीम द्वारा उत्तर भारत पावर प्रोजेक्ट से लगभग 150 मी0 आगे से अभियुक्त नफीस पुत्र रईस निवासी-देवचरा, तहसील-आंवला, थाना बमौरा, जिला-बरेली, उ0प्र0 उम्र-20 वर्ष के कब्जे से मो0सा0 -UP-25DE 0899 में परिवहन करते हुए 365 ग्राम अवैध चरस और युनुस खान पुत्र अब्दुल रफीक, निवासी देवचरा, तहसील ऑवला, थाना-बमौरा जिला- बरेली उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष, हाल पता- निकट हनुमान मंदिर ठण्डी रोड कोतवाली बागेश्वर के कब्जे से मो0सा0-UP-25DE 0899 में परिवहन करते हुए 660 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। दोनो अभियुक्तगणों से कुल 1025 ग्राम अवैध चरस बरामद किया गया है। पुलिस टीम ने अवैध चरस की तस्करी कर रहे उक्त दोनों अभियुक्तों को मौके से अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना- कपकोट में मु0अ0सं0-40/2022 धारा. 08/20/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट व मु0अ0सं0- 41/2022 धारा. 08/20/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम में
01- उ0नि0 कुन्दन सिंह रौतेला प्रभारी एस0ओ0जी0।
02- उ0नि0विवेक चन्द्र थाना कपकोट।
03- का0 राजेश भट्ट एस0ओ0जी0।
04- का0 संतोष सिंह एस0ओ0जी0।
05- का0 रमेश सिंह एस0ओ0जी0।
06-चालक का0 पवन कुमार। थाना-कपकोट
07- का0बसन्त लाल।थाना-कपकोट