logo

सोभन सिंह जीना विश्वविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता सम्पन्न, बागेश्वर और अल्मोड़ा परिसरों ने दिखाया दबदबा

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। सोभन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के तत्वावधान में आयोजित अंतर-महाविद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। अंतिम दिन पुरुष और महिला वर्ग की एकल व युगल स्पर्धाओं के रोमांचक फाइनल मुकाबले खेले गए। पुरुष युगल मुकाबले में बागेश्वर परिसर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अल्मोड़ा परिसर को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। महिला युगल फाइनल में अल्मोड़ा परिसर और एल.एस.एम. परिसर पिथौरागढ़ आमने-सामने थे। संघर्षपूर्ण मुकाबले में अल्मोड़ा परिसर की जोड़ी ने जीत दर्ज कर खिताब हासिल किया। वहीं पुरुष एकल मुकाबला बागेश्वर परिसर के विनोद दानू और गर्वित लोहनी के बीच खेला गया। बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए विनोद दानू ने खिताब पर कब्जा जमाया और विजेता बने। वहीं महिला एकल फाइनल में अल्मोड़ा परिसर की प्रियंका कनवाल और बागेश्वर परिसर की कल्पना दानु आमने-सामने थीं। रोमांचक भिड़ंत में प्रियंका ने शानदार जीत दर्ज कर चैंपियनशिप अपने नाम की।प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. जी. सी. शाह प्राचार्य बागेश्वर परिसर ने विजेता खिलाड़ियों और टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर आयोजक सचिव डॉ. कमल किशोर, विश्वविद्यालय क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली खान, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. पुष्पा, निर्णायक जीवन बोरा, अनिल तड़ागी, खगेन्द्र खोलिया तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रितु खेतवाल ने किया।

Share on whatsapp