राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रावतसेरा के तीनों शिक्षकों का तबादला होने से विद्यालय शिक्षक विहीन हो गया है। शिक्षकों के नहीं होने से छात्र-छात्राओं की शिक्षा प्रभावित हो रही है। आक्रोशित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया और डीएम को ज्ञापन देकर जल्द शिक्षकों को तैनात करने की मांग की।
राउमावि रावतसेरा में करीब 35 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। विद्यालय में तीन शिक्षक तैनात थे, सभी शिक्षकों का एक साथ तबादला हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षकों के प्रतिस्थानी पहुंचे नहीं थे, लेकिन सभी शिक्षक स्थानांतरण पर चले गए। ऐसे में स्कूल शिक्षक विहीन हो गया है। शिक्षकों के नहीं रहने से विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। हाईस्कूल के साथ ही राजूहा भी है। राजूहा के शिक्षक रोजाना विद्यालय खोल रहे हैं, लेकिन पढ़ाने वाला कोई नहीं होने से पूरे दिन विद्यार्थियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से विद्यालय में शिक्षक भेजने और पढ़ाई सुचारु करवाने की मांग की। समस्या का समाधान जल्द नहीं होने पर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी। इधर जिलाधिकारी रीना जोशी ने कहा कि शिक्षा विभाग को जल्द स्थानांतरित शिक्षकों के प्रतिस्थानियों से ड्यूटी ज्वाइन कराकर पढ़ाई सुचारु कराने के निर्देश दे दिए हैं। इस मौके पर सुरेश सिंह रावत,भागीरथी देवी, ग्राम प्रधान रणवीर सिंह,मंजू,देवी,कुंवर सिंह,भूपाल सिंह रावत,शकर राम मौजूद थे।