स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- उत्तराखंड के नैनीताल में कुछ नाबालिगों समेत छोटे युवाओं ने रामनवमी के अवसर पर मोटरसाइकिल जुलूस का प्लान बनाया और आज इसे कर दिखाया। युवाओं ने मल्लीताल माँ नयना देवी मंदिर से मॉल रोड होते हुए हनुमानगढ़ मंदिर तक जुलूस निकाला।
नैनीताल में रामनवमी के मौके पर युवाओं के एक विशाल रैली निकालकर धर्म सुरक्षा का कड़ा संदेश दिया। रैली के थिंक टैंक में से एक 18 वर्षीय दिव्यांशु जोशी ने बताया कि उनके साथ 17 वर्षीय आयुष आर्या और 18 वर्षीय अभिषेक बाल्मीकि, 19 वर्षीय हर्ष बेदी, अभय बवाड़ी और मंसूर अली ने रैली निकालने के बारे में प्लान बनाया। उन्होंने कहा कि ये सभी ‘जय श्री राम सेवा दल’ की युवा वाहिनी के सदस्य हैं। इन्होंने रैली का प्लान बनाकर दो माह पहले उसकी व्यवस्थाओं के लिए तैयारियां शुरू कर दी थी। रैली के लिए 150 भगवा और हनुमान चित्र वाले ध्वज मंगवाए गए। युवाओं ने आज दोपहर 12 बजे मल्लीताल में माँ नयना देवी मंदिर, कैपिटल के भगवा ध्वज और तल्लीताल धर्मशाला से रैली शुरू की। सैकड़ों की संख्या में आए युवाओं ने शहर को भगवामय कर दिया। रैली मंदिर से निकलकर मस्जिद, चीना बाबा, गोलघर, मॉल रोड से होते हुए हनुमानगढ़ गई। रैली में लगभग 180 मोटरसाइकिल, 30 गाड़ियां और कुछ साइकिलें भी शामिल हुई। रैली में युवाओं ने राम नाम के नारे लगाए। युवाओं ने गेरुवा रंग उड़ाकर त्योहार जैसा माहौल बना दिया।
रामनवमी के अवसर पर आज जय श्री राम सेवा दल, हनुमान भक्त और विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने रैली में भाग लेकर शहर में धार्मिक सौहार्द का संदेश दिया। रैली में जय श्री राम सेवा दाल के अध्यक्ष मनोज कुमार, महासाचीव अनिल ठाकुर, उपसचिव विवेक वर्मा, तरुण लूथरा, विनोद सिंह, कुंदन तिलारा, सोनू , मोहित, पंकज बिष्ट, नीरज भट्ट, सूरज आर्या, प्रेम रावत, किशोर ढेला, शैलेन्द्र साह ‘मोंटू’, विनोद कुमार, सोनू बिष्ट, रोहित गौड़, राहुल, सोनू कुमार आर्या, आदित्य चंद्रवंशी, जतिन सोनकर, अरविंद पडियार, नितिन कार्की, हरीश राणा, सौरभ रावत, अजय सिंह आदि मौजूद रहे।