कानपुर में एक युवती के साथ यौन शोषण मामले में हरिद्वार के संत प्रखर महाराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है अब इस मामले में प्रखर महाराज की शिष्या चिदानंद मई सामने आई है उन्होंने अपने गुरु का बचाव करते हुए अपने ही माता-पिता पर साजिश करने का आरोप लगाया है।
बता देने की चिदानंदमयी ही वह होती है जिनके माता-पिता ने प्रखर महाराज पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं उन्होंने अपने माता-पिता द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया है साथ ही परिजनों से जान का खतरा बताते हुए प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है उन्होंने बताया कि उनके संन्यास लेने से पूर्व ही परिजन लगातार उन पर दबाव बनाते आ रहे हैं कि वह सन्यास छोड़ दें फिर से ग्रस्त जीवन में चली आए लेकिन सन्यास के अपने दृढ़ संकल्प और वह कायम है। चिदानंदमयी ने अपने परिजनों पर उनके साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया उन्होंने पुलिस और अन्य जगह दिए गए शिकायती पत्र भी दिखाए हैं उन्होंने अपने परिजनों पर अपने गुरु प्रखर महाराज के आश्रम की संपत्ति को हड़पने की साजिश के साथ-साथ कई गंभीर आरोप लगाए हैं। चिदानंदमयी ने परिजनों से खुद की जान को खतरा बताया है और परिजनों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हाई कोर्ट जाने की बात कही।