logo

युवाओं में बढ़ते नशे पर वरिष्ठ जन कल्याण न्यास ने जताई चिंता

खबर शेयर करें -

अन्तराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर वरिष्ठ जन कल्याण न्यास ने बागेश्वर के बागनाथ पैलेस में अध्यक्ष दलीप सिंह खेतवाल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में इन्द्र सिंह परिहार बाला दत्त तिवारी दिगम्बर सिंह परिहार चरण सिंह बघरी केवलानन्द जोशी, नवल किशोर जोशी, रमेश चन्द्र, मान सिंह देव, नवीन लाल शाह, हरीश सोनी, किशन सिंह मलडा सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

बैठक में वक्ताओं ने समाज में फैल रहे नशे की प्रवृत्ति पर घोर निराशा व्यक्त की और समाज को जागरूक करते हुए इस प्रवृत्ति के विरुद्ध एकजुट होकर जन आन्दोलन चलाने की अपील की गयी। आज छोटे छोटे बच्चे भी नशे की चपेट में आ गये है बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावक भी डिप्रेशन का शिकार हो रहे है बच्चों में तेजी से फैल रही इस नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए आवश्यक है कि विद्यालयो में वृहद स्तर पर नशे के खिलाफ जागरुकता कार्यक्रम चलाने की आवश्यकता है साथ ही बच्चों के अभिभावकों को भी जागरूक करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों ने संकल्प लिया की वह नशे की इस फैलती प्रवृत्ति को रोकने के लिए एक वृहद जन आन्दोलन अभियान चलाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सीएम धामी ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की ली जानकारी

सीएम धामी ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की ली जानकारी

Share on whatsapp