बागेश्वर उत्तरायणी मेले में हर बार कुछ न कुछ आकर्षण रहता है। यह आकर्षण कभी आयोजकों की ओर से तो कभी दुकानदारों की ओर से होता है। अन्य सालों में यह आकर्षण मेला कमेटी की तरफ से होता था। लेकिन इस बार एक महिला लेकर आई है। 360 सेल्फी नाम की यह मशीन युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक को भा रहा है। इसमें खड़े होकर लोग सेल्फी रील बना रहे हैं। इस रील को सभी सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे है। युवक, युवतियों और महिलाओ में इसका क्रेज अधिक दिख रहा है। मेले में सबसे अधिक भीड़ सेल्फी 360 में दिख रही है। हर कोई उसमे वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड करना चाह रहा है। मेले में लोगो का यह मुख्य आकर्षण भी बन रहा है। उत्तरायणी मेले में हर दूसरा मेलार्थी यहा वीडियो बनाता दिख रहा है।

