logo

पेपर लीक मामले में सचिव संतोष बडोनी को किया गया सस्पेंड

खबर शेयर करें -

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में सरकार ने पहली बार सबसे बड़ी कार्रवाई की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सचिव संतोष बडोनी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। संतोष बडोनी शुरुआती दौर से ही पद पर बने हुए थे। विपक्ष के अलावा अभ्यर्थी भी संतोष बडोनी के ऊपर कार्रवाई नहीं होने पर सरकार पर सवाल उठा रहे थे। शासन ने देर रात आदेश जारी करते हुए संतोष बडोनी को सस्पेंड कर दिया है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि UKSSSC परीक्षा में बड़ा घोटाला हुआ है और इसमें बीजेपी सरकार की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस पूरे मामले की CBI जांच होनी चाहिए। सीबीआई जांच न कराने का मतलब है बडी मछलियों को बचाया जा रहा है।

Leave a Comment

Share on whatsapp