प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। बीते दिन हुई भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं यमकेश्वर ब्लॉक के मोहनचट्टी में अरण्यम रिसोर्ट में कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम एसआई सचिन रावत के नेतृत्व में तत्काल मौके पर पहुंची। साथ ही एसडीआरएफ टीम ने फंसे सभी लोगों का सकुशल रेस्क्यू किया।
यमकेश्वर ब्लॉक के मोहनचट्टी में अरण्यम रिसोर्ट में एक ही परिवार के लोग फंसे होने की सूचना मिल रही थी। रिसोर्ट एक पहाड़ी के बहुत नजदीक है व पास ही बरसाती नाले का पानी लगातार बढ़ रहा है। जिससे पहाड़ी के दरकने का अंदेशा बना हुआ है। भारी बारिश से सभी सम्पर्क मार्ग ध्वस्त हो गए हैं और फंसे लोग खौफजदा थे। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम तत्काल मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू कार्य शुरू किया। एसडीआरएफ ने बच्चों सहित कुल 20 लोगों का सकुशल रेस्क्यू किया