logo

चंद्रशिला में आकाशीय बिजली गिरने से 2 यात्री बेहोश, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

खबर शेयर करें -

तुंगनाथ से एक किमी की दूरी पर चंद्रशिला में बिजली गिरने से 2 यात्री बेहोश हो गए हैं। सूचना मिलने के बाद डीडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस बल को मौके के लिए रवाना किया गया और उन्होंने दोनों यात्रियों को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रावत ने बताया कि कल सायं जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र रुद्रप्रयाग में सूचना मिली जिसमें बताया गया कि तुंगनाथ से ऊपर चंद्रशिला में बिजली गिरी है। जिसकी चपेट में आने के कारण 2 यात्री बेहोस हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डीडीआरएफ टीम उखीमठ, एसडीआरएफ अगस्त्यमुनि और पुलिस बल को मौके के लिए रवाना हुए। उसके बाद एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा जिला पुलिस व डीडीआरएफ की टीमों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए दोनों घायलों को स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।

वहीं दोनो घायलों का इलाज चल रहा है। जिसमें सागर नौटियाल (23) पुत्र जगदम्बा प्रसाद और हिमांशु नौटियाल (29) पुत्र पारेश्वर प्रसाद दोनों सेमिया इगमघाट घनसाली टिहरी के रहने वाले हैं।

Leave a Comment

Share on whatsapp