logo

यहा महिला अधिकारी को परेशान करने पर एसडीएम गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

गुजरात के अहमदाबाद में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अहमदाबाद की साइबर क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को 28 साल के एक एसडीएम को गिरफ्तार क‍िया है। आरोप है क‍ि एसडीएम एक महिला सरकारी अधिकारी को उनकी निजी तस्वीरों और वीडियो की मदद से ब्लैकमेल कर रहे थे। पुल‍िस ने बताया क‍ि एसडीएम ने ये तस्वीरें और वीडियो उस समय हासिल किया था, जब वे दोनों एक साथ काम कर रहे थे और दोस्‍त बन गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  अपर सचिव सोनकर ने जिले में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर दिया जोर

डीसीपी (साइबर क्राइम) अमित वसावा ने कहा कि महिला अधिकारी ने अरावली जिले में एसडीएम के रूप में कार्यरत राज्य सरकार के अधिकारी मयंक पटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि शादीशुदा होने के बावजूद आरोपी पीड़िता पर संबंध बनाए रखने के लिए दबाव बना रहा था। जब महिला ने इनकार कर दिया तो आरोपी पटेल न‍िजी तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल करके परेशान करने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  लैब ऑन व्हील्स वैन को विधायक ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

पुल‍िस ने दर्ज क‍िया मुकदमा
पटेल को भारतीय दंड संहिता की धारा 354-डी (पीछा करना), 500 (मानहानि), 506 (आपराधिक धमकी) सहित अलग-अलग धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। वसावा ने कहा कि आरोपी के खिलाफ निजता भंग करने और पीड़िता और उसके रिश्तेदारों को अश्लील सामग्री भेजने पर आईटी एक्‍ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नरेंद्र नगर तहसील में कार्यरत अमीन का चंद्रभागा नदी में मिला शव, हत्या की आशंका, पुलिस टीम जांच में जुटी

नौ अलग-अलग नंबरों से भेजे मैसेज
पुल‍िस ने बताया क‍ि आरोपी ने पीड़िता को फोन और मैसेज करने के लिए नौ अलग-अलग नंबरों का इस्तेमाल किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp