logo

लापता गाइड का शव लेने गई एसडीआरएफ टीम खराब मौसम की वजह से लौटी वापस,देखे वीडियो

खबर शेयर करें -

कपकोट के सुंदरढूंगा ग्लेशियर से गाइड खिलाफ का शव लाने गई रेस्क्यू टीम मौसम और विपरीत हालातों के आगे बेबस होकर वापस लौट आई है। खराब मौसम और बदहाल रास्तों ने टीम को कठलिया तक भी नहीं जाने दिया। मौसम साफ होने पर दोबारा शव को रेस्क्यू करने का अभियान चलाया जाएगा।

पिछले वर्ष 18 अक्टूबर को सुंदरढूंगा ट्रैक से लापता हुए गाइड खिलाफ सिंह दानू के शव को विगत शुक्रवार को उनके भाई आनंद दानू और ग्रामीणों ने खोजा था। जिसके बाद तहसील प्रशासन को सूचना दी गई थी। एसडीएम के निर्देश पर एसडीआरएफ, पुलिस, फायर सर्विस और आपदा प्रबंधन की टीम रेस्क्यू करने गई थी, लेकिन रविवार से मंगलवार तक टीम आधे रास्ते ही फंसी रही। मौसम लगातार खराब हो रहा था जिसके बाद एसडीएम परितोष वर्मा ने टीम को वापस लौटने का निर्देश दिए। टीम कपकोट वापस लौट आई है। एसडीआरएफ इंचार्ज राजेंद्र मेहरा ने बताया कि लगातार बारिश से नदी, गधेरे उफान पर हैं। रास्ता बदहाल हो गया है। आगे जाना संभव नहीं थातीर क्यू। टीम मौसम के दुरुस्त होने का इंतज़ार कर रही थी।

Leave a Comment

Share on whatsapp