logo

खाना बनाते समय झुलसी युवती जिला अस्पताल में हुई मौत

खबर शेयर करें -

कपकोट थाना क्षेत्र के सुमगढ़ गांव की एक युवती खाना बनाते समय आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गई। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 मिली जानकारी के अनुसार सुमगढ़ निवासी 19 वर्षीय जानकी पांडा युवती घर में खाना बना रही थी। घटना के समय उसके परिवार वाले खेत में गए थे। आपसास के लोगों ने मामले की सूचना युवती के परिजनों को दी और आग बुझाने की कोशिश की। तब तक युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और युवती को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया है। युवती के खुद को आग लगाने के कारणों का पता नहीं चल सका है। इधर, कोतवाल जगदीश सिंह ढकरियाल ने बताया कि युवती खाना बनाते समय आग की चपेट में आ गई थी। युवती के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Comment

Share on whatsapp