धारचूला भारतीय स्टेट बैंक में तैनात गार्ड द्वारा बैंक मैनेजर के ऊपर पेट्रोल डालकर आग से झुलसे भारतीय स्टेट बैंक के ब्रांच मैनेजर की इलाज के दौरान दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई है। छह मई को बैंक के ही सिक्योरिटी गार्ड ने छुट्टी नहीं मिलने पर दफ्तर में बैंक मैनेजर के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी।
मूल रूप से मुंगेर (बिहार) के निवासी 57 वर्षीय मोहम्मद ओवेश पुत्र शौकत अली धारचूला में एसबीआई के शाखा प्रबंधक थे। कुछ दिन पहले छह मई को हरिद्वार भगवानपुर निवासी सिक्योरिटी गार्ड दीपक छेत्री ने बैंक प्रबंधक मोहम्मद ओवेश को बैंक के अंदर ही पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। जिससे बैंक मैनेजर 40 फीसदी तक झुलसे गए थे। जिसके बाद मोहम्मद ओवेश को उपचार के लिए हल्द्वानी रेफर किया गया था। बाद में उनके परिजन इलाज के लिए उन्हें दिल्ली ले गये। जहां इलाज के दौरान एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला कुंवर सिंह रावत ने बताया दिल्ली में इलाज के दौरान स्टेट बैंक की शाखा के प्रबंधक की मौत होने की जानकारी मिली है। आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा चुकी है। मौत के बाद अब संबंधित धाराओं में और वृद्धि कर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।