स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की संस्तुति पर राष्ट्रपति ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा को उत्तराखंड उच्च न्यायालय का कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है।
उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान के आगामी 24 दिसम्बर को सेवानिवृत्त होने के बाद वरिष्ठ न्यायाधीश मिश्रा, मुख्य न्यायाधीश के दायित्व का निर्वहन करेंगे ।
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय के अपर सचिव राजेन्द्र कश्यप के हस्ताक्षरों से जारी उक्त आशय की अधिसूचना बुधवार को उत्तराखंड उच्च न्यायालय में प्राप्त हुई । न्यायमूर्ति संजय मिश्रा उड़ीसा उच्च न्यायालय से 11 अक्टूबर 2021 को उत्तराखंड उच्च न्यायालय में स्थानांतरित हुए थे । उन्होंने 1987 में दिल्ली विश्व विद्यालय से विधि की डिग्री हासिल की । वे 1999 में जयपुर जिला न्यायालय में अपर जिला जज और 2009 में उड़ीसा उच्च न्यायालय में जज बने थे ।