संवाद बहुउद्देशीय स्वायत्त सहकारिता और संवाद वैलफेयर सोसाइटी की ओर से पिंडारी रोड स्थित संवाद कार्यालय में निशुल्क साप्ताहिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ. रविवार को आयोजित शिविर में डॉ एंजल पटेल ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. शिविर में अधिकांश लोग पेट से संबंधित रोगों से पीड़ित पाए गए. डॉ पटेल ने कहा की खाना कम कम लेकिन बार बार खाना चाहिए. जंक फूड से दूरी रखें. किसी भी बात की टेंशन ना करें. अधिक मात्रा में बिटामिन की गोलियां ना खायँ. इसके बदले आप ताजे फल ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि बारिश के सीजन में जल जनित रोग अधिक होते हैं इसलिए खान पान में सावधानी बरतनी जरूरी है. जितना संभव हो साफ और उबाल कर पानी पियें. ठंडा खाना और अन्य ठंडी चीजों से परहेज करें. कपड़ों का खास ध्यान रखें. कपड़ों में नमी नहीं होनी चाहिए साथ ही पूरे बदन को ढ़के ऐसे कपड़े पहनें, इससे ठंड और मछरों से बचाव होगा. डॉ पटेल ने महिलाओं को संतुलित खानपान की जानकारी देकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया. शिविर में जरूरतमंद परिवारों के स्वास्थ्य का निशुल्क परीक्षण किया गया. डॉ पटेल ने खास तौर पर कहा कि लोगों को बीमार होने पर चिकित्सकों से परामर्श के बाद ही दवा लेनी चाहिए. उन्होंने कहा की मॉसम् में बदलाव के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्यायें बढ़ जाती है इसलिए एहतियात बरतनी जरूरी है. शिविर में संवाद वैलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष संतोष फुलारा ने कहा कि निशुल्क स्वास्थ्य शिविर हर शनिवार और रविवार को आयोजित किया जाता है इसका लाभ उठाना चाहिए. यह पूरी तरह निशुल्क है. उन्होंने बताया की शिविर में लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ सरकार की योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है. शिविर का आयोजन उपाध्यक्ष मीनू तिवारी, सचिव अंजु पांडे और संरक्षक जयंत सिंह भाकुनी के सहयोग से आयोजित किया गया.
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2024/04/Ad-BridalMakeup-Neelam.jpeg)
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GSISolar.png)