logo

सैम मंदिर समिति ने बागनाथ मंदिर परिसर व सरयू घाट में चलाया स्वच्छता अभियान।

खबर शेयर करें -

सैम मंदिर समिति के तत्वधान में आज बागनाथ मंदिर परिसर व सरयू घाट के पास स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें कल दुर्गा पूजा विसर्जन के बाद हुए कचरे को थैलो में इकट्ठा कर नगरपालिका के कूड़ेदान में डाला गया। इस दौरान सदस्यो ने आज पास के लोगो को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक भी किया। सैम मंदिर समिति के अध्यक्ष शेर सिंह मटियानी के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।

समिति के सचिव हिमांशु पांडे ने नगर पालिका अध्यक्ष से बागनाथ सरयू घाट क्षेत्र में जगह जगह कूड़ेदान लगाने की मांग की जिससे क्षेत्र के लोग कूड़ेदान का यूज कर सके। और सरयू नदी किनारे स्वच्छता बनी रहे। इस मौके पर कंचन मटियानी,विवेक दफोटी,मनोज जोशी,धीरज बोरा,हरीश,योगेश राणा, बब्लू आनंद जोशी,आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp