- क्षेत्रीय लोगो ने विधायक गड़िया का जताया आभार
कपकोट: राज्य योजना के तहत सड़कों को वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। 255.87 लाख रुपये से दो मोटर मार्ग का द्वितीय चरण का कार्य पूरा हो सकेगा। धन मिलने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया ने बताया कि वित्तीय वर्ष में राज्य योजना के तहत लोनिवि को धनराशि आवंटित की गई है। नरगोली- सिमायल- भंडारीसेरा- सलिया-जग्यूड़ाबांस मोटर मार्ग के द्वितीय चरण के लिए 133.65 लाख और कर्मी-बघर-ढोक्टीगांव किमी छह से 10 तक सड़क निर्माण के लिए 122.22 लाख रुपये की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने कहा कि लोनिवि को टेंडर आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर समझौता नहीं किया जाएगा।वहीं सड़कों के लिए धन स्वीकृत होने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। उन्होंने विधायक और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।