हरिद्वार : धर्म नगरी हरिद्वार में शाम से हो रही लगातार बारिश के कारण जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया वहीं हरिद्वार स्थित थाना बहादराबाद क्षेत्र में भोरी डेरा में एक मकान की छत गिरने से दो बच्चों की मौत और नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है घायलों का हाल-चाल जानने के लिए हरिद्वार के जिला अधिकारी और एसएसपी मौके पर पहुंचे। डीएम और एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर लोगों से वार्ता की और तुरंत हादसे में बचे हुए लोगों को अन्य स्थान पर शिफ्ट करने के आदेश दिए। यही नहीं मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और एसएसपी ने पूरे मामले में और शासनादेश के अनुसार मृतकों को और घायलों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है डीएम एसएसपी के अनुसार प्रशासन और पुलिस की पहली कोशिश घटना में दबे लोगों को सकुशल बचाना है इसके बाद मुआवजे का ऐलान किया जाएगा।
