तीन जनपद अल्मोड़ा,बागेश्वर,पिथौरागढ़ को जोड़ने वाला सड़क मार्ग क्वारब के पास मलवा आने से मार्ग बंद हो गया है। जेसीबी द्वारा मलवा हटाया जा रहा है. क्वारब में पहाड़ी में भू स्खलन होने से अल्मोड़ा सहित अन्य जनपदों को जाने वाले वाहन मलवा आने के कारण मार्ग में काफ़ी देर दे रुके हुवे हैं। फिलहाल अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, व बागेश्वर जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग अल्मोड़ा-शहरफटक व खैरना-रानीखेत से यातायात हेतु सुचारू किया गया है।
