बागेश्वर में सेवानिवृत्त शिक्षक,अधिकारी,कर्मचारी शिक्षक संगठन की यहां आयोजित बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि वह लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी उपेक्षा कर रही है। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को जल्द अमली जामा नहीं पहनाया गया तेा आंदोलन का बिगुल बजा दिया जाएगा।
पिंडारी मार्ग स्थित एक होटल में रविवार को आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि गोल्डन कार्ड के नाम पर उनके पैसे काटे जा रहे हैं, लेकिन कार्ड का लाभ उन्हें नहीं मिल रहा है। उन्होंने कार्ड के नाम पर की जा रही वसूली बंद करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अब तक उनकी हजारों रुपये की राशि काटी जा चुकी है, जबकि कार्ड से एक रुपये का भी लाभ किसी को नहीं मिला है। वक्ताओं ने सरकार से इस तरह की व्यवस्था समाप्त करने की मांग की है। चेतावनी दी कि यदि सरकार ने खुद निर्णय नहीं लिया तो इसके खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष केशवानंद जोशीख् महामंत्री नारायण गाड़िया, गणेश दत्त, घनश्याम जोशी, हरीश चंद्र जोशी,चरण सिंह बधरी आदि मौजूद रहे।