logo

बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा पर सेवानिवृत्त कै.कुंदन सिंह कबडोला ने दिया धरना

खबर शेयर करें -

गरुड़। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार व हिंसा से गरुड़ में भी आक्रोश है। सेवानिवृत्त कै. कुंदन सिंह कबडोला ने हिंसा के विरुद्ध एक दिवसीय धरना दिया। इस मौके पर फारूक अब्दुला व कट्टरपंथियों का पुतला फूंका गया।

ऐतिहासिक गांधी चबूतरे पर धरने के दौरान आयोजित सभा में सेवानिवृत्त कैप्टन कुंदन सिंह कबडोला ने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। बच्चों व महिलाओं के साथ हिंसा की जा रही है। उस पर राहुल गांधी चुप क्यों हैं। उन्होंने फारूक अब्दुला की पूर्व सैनिकों पर की गई अपमानजनक टिप्पणी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार को फारूक अब्दुला के विरुद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज कर उन्हें सलाखों के पीछे डालना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब्दुला की टिप्पणी से भारत के पूरे सैनिकों में रोष है। बांग्लादेश की दर्दनाक घटनाओं से पूरा भारत आक्रोशित है। उन्होंने कहा कि पहाड़ में भी ऐसे अराजक तत्व घूम रहे हैं। उन पर खुफिया विभाग को कड़ी नजर रखनी चाहिए। उन्होंने बांग्लादेश के मामले में भारत सरकार से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवकीनंदन जोशी, भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम जोशी, सुनील दोसाद, चंदन बोरा, दिनेश बिष्ट, ललित कबडोला, लक्ष्मी दत्त पांडे आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  ओखलढुंगा में गुलदार ने महिला पर किया हमला,हुई मौत
Share on whatsapp