logo

15 साल पूरे कर चुके निजी और टैक्सी /मैक्सी सहित कमर्शियल वाहनों को मिली राहत।

खबर शेयर करें -

केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन के बाद 15 साल पूरे कर चुके सरकारी, निगमों इत्यादि के वाहन जहां 15 साल पूरा करते ही सड़को से बाहर हो जाएंगे। वहीं सरकार ने वर्तमान में निजी और कमर्शियल यानि व्यवसायिक वाहनों को छूट दी है। वर्तमान में निजी वाहनों का भी नवीनीकरण हो रहा है। वर्तमान विद्यमान व्यवस्था के अनुसार निजी प्रयोग में लायी जाने वाली 07 सीटर या इससे कम सीट क्षमता वाले वाहनों को 5 साल के लिए नवीनीकृत किया जा रहा है। 8 सीट या उससे अधिक सीट क्षमता वाले वाहनों को प्रति वर्ष फिटनेस नवीनीकरण करवाना होता है। एवम अन्य व्यवसायिक वाहनों को प्रतिवर्ष फिटनेस नवीनीकरण के साथ ही अन्य व्यवसायिक शर्तो को पूर्ण करना होता है। अभी सरकार की ओर से 15 वर्ष पूर्ण कर चुके व्यवसायिक एवम निजी वाहनों को हटाने का कोई निर्णय नहीं हुआ है। वर्तमान में फिटनेस/परमिट मिलने एवम अन्य शर्तो को पूरा करने पर ये वाहन संचालन में लाए जा सकते हैं। जो करीब 1000 के आस पास है। एआरटीओ पंकज ने बताया की 15 साल पूरे कर चुके निजी टैक्सी मैक्सी वाहनों का रिनुव्ल हो रहा है, सरकारी वाहन चलन से बाहर होंगे।

Leave a Comment

Share on whatsapp