REET परीक्षा के पेपर लीक का मामले का मुख्य आरोपी रुद्रप्रयाग के कुंड से गिरफ्तार किया गया है।
REET परीक्षा के पेपर लीक का मामले में एसओजी को बड़ी सफलता मिली है। मामले के मुख्य आरोपी बत्ती लाल मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बत्ती लाल मीणा की गिरफ्तारी रुद्रप्रयाग के कुंड से की गई है। SOG की टीम ने बत्ती लाल मीणा को गिरफ्तार किया है। ATS-SOG ADG अशोक राठौड़ ने इसकी पुष्टि की है।
बता दें REET परीक्षा के पेपर लीक का मामले के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एसओजी की टीम ने तीन दिन से उत्तराखंड में डेरा डाला हुआ था। बत्तीलाल के साथ एक और अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है। रुद्रप्रयाग पुलिस को भी एसओजी के इस ऑपेरशन की भनक नहीं थी।
बत्तीलाल सवाई माधोपुर जिले के ऐचर का रहने वाला है। आरोप है कि बत्तीलाल ने संजय मीणा, आशीष सहित अन्य लोगों को पेपर भेजा था। फिर संजय मीणा ने कॉन्स्टेबल देवेंद्र से दिलखुश से मिलने को कहा था। कॉन्स्टेबल देंवेंद्र ने हेड कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र को पेपर फॉरवर्ड किया था। देवेंद्र ने यदुवीर को भी पेपर भेजा था। इससे पहले 4 अक्टूबर को एसओजी ने रीट पेपर लीक मामले में कथित अनियमितताओं को लेकर 3 पुलिस कांस्टेबल सहित 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था।
बत्तीलाल मीणा राजकीय माध्यमिक विद्यालय एचेर में विधायक प्रतिनिधि के तौर पर नियुक्त था। खंडहार विधायक अशोक बैरवा की ओर से उसे नियुक्त किया गया था। बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के साथ उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। सवाईमाधोपुर के गंगापुरसिटी में परीक्षा से पहले पेपर मिलने की घटना का बत्ती लाल मीणा को बड़ा सूत्रधार माना जा रहा है। रीट में पास कराने का भरोसा देकर उसके एवज में भी बत्ती लाल मीणा ने कई परीक्षार्थियों और उनके अभिवावकों से मोटी रकम वसूल की।






