आपदा प्रभावित परिवार को आपदा राहत सामग्री प्रदान कर वापस लौट रही रेडक्रॉस टीम ने सड़क पर गिरे पेड़ और पत्थरों को मोटर मार्ग से हटाया। और अवरुद्ध मोटर मार्ग को सुचारू किया।
बागेश्वर गरुड़ के धोपानी में अराजक तत्वों ने मोटर मार्ग पर पेड़ और पत्थर रख दिया जिससे मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गया ।
रेडक्रॉस की टीम आपदा प्रभावित के पास राहत सामग्री प्रदान करने के पश्चात वापस गरुड़ की ओर आ रही थी लेकिन धोपानी के पास स्वयंसेवकों को मोटर मार्ग अवरुद्ध दिखाई पड़ा स्वयंसेवियों ने स्वयं ही गाड़ी से उतरकर मोटर मार्ग से पेड़ और पत्थरों को हटाकर रास्ता साफ किया। इस दौरान उमेश जोशी, शंकर लाल टम्टा, प्रमोद जोशी, कैलाश खुल्वे, अनिल पंत मौजूद रहे ।