logo

रेडक्रॉस सोसायटी ने खुले आसमान के नीचे रह रहे परिवार को उपलब्ध कराया टेंट

खबर शेयर करें -

नगर पालिका क्षेत्र के बिलौना में खुले आसमान नीचे रह रहे एक परिवार हो रेडक्रॉस की टीम ने टेंट उपलब्ध कराया हाड़ कांपती ठंड में अब परिवार टेंट में जीवन यापन कर रहा है। वृक्ष पुरुष किशन मलड़ा तथा सामाजिक कार्यकर्ता रमेश पर्वतीय ने रेडक्रॉस सोसायटी को बताया कि किशन राम का परिवार पहले बिलौना में ही किराये के मकान पर रह रहा था। जिस मकान में वह रह रहे थे वह सड़क चौड़ीकरण की चपेट में आ गया। मकान मालिक ने उसे कमरा खाली करने को कहा। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण परिवार सीएमओ कार्यालय के पीछे पड़ी खाली जमीन पर खुले आसामान के नीचे रहने लगा। सूचना पर रेडक्रॉस की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित को टेंट बनाकर दिया। उन्हें कंबल भी दिए गए। टेंट में वह अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ रह रहे हैं। सोसायटी के जिला सचिव आलोक पांडेय ने बताया कि सोसायटी लगातार असहाय लोगों को टेंट व कंबल बांट रही है। इस मौके पर चेयरमैन संजय साह जगाती, वाइस चेयरमैन इंद्र सिंह फर्सवाण, कोसाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया वर्मा, मोहीउद्दीन अहमद तिवारी, वेद प्रकाश पांडेय, नीरज उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Share on whatsapp