logo

रेडक्रॉस सोसाइटी ने पीड़ित को उपलब्ध कराया आक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर।

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। संनगाड़ धरमघर बागेश्वर निवासी राधा देवी लम्बे समय से बीमार हैं। आज अचानक से तबीयत बिगड़ गई और श्वास लेने में भी दिक्कत होने लगी। उनके बेटे केवल सिंह से समस्या की जानकारी प्राप्त होने पर रेडक्रास सदस्य विक्रम भाकुनी ने रेडक्रॉस सोसाइटी सचिव आलोक पाण्डे से सहयोग के लिए सम्पर्क किया।
आँक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर उनके पुत्र केवल सिंह ने रेडक्रॉस सदस्य मोहीऊदीन अहमद तिवारी द्वारा प्राप्त किया। जिस पर परिजनों ने रेडक्रॉस सोसाइटी का धन्यवाद प्रेषित किया।

कुछ लाभार्थी ऐसे भी हैं जो पिछले एक माह से लगातार आँक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर की सुविधा का लाभ ले रहे हैं।


रेडक्रॉस सोसाइटी प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक का कहना है कि वह मानवता की सेवा हेतु समर्पित हैं। किसी भी व्यक्ति को आक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर, ऐम्बुलेंस आदि की आवश्यकता हो तो वह सोसाइटी से निःसंकोच सम्पर्क कर सकते हैं। सभी स्वयंसेवकों से भी अपील की गई कि उन्हें जहाँ भी मानवता की सेवा का मौका मिले वह करें और यदि संसाधनों की आवश्यकता हो तो सोसाइटी से संसाधन व सहयोग प्राप्त करें।

Leave a Comment

Share on whatsapp