जिला रेडक्रॉस सोसायटी के जिला सचिव आलोक पांडेेय और जिला कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय ने रक्तदान कर नए साल की शुरुआत की। सोसायटी के पदाधिकारियों ने अन्य वर्षों की तरह नए साल में भी रक्तदान को बढ़ावा देने और हर रक्त पीड़ित की मदद के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। युवाओं से अधिकाधिक रक्तदान करने और खून की कमी से लोगों को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने की अपील की।
जिला अस्पताल में गरुड़ तहसील क्षेत्र की एक प्रसूता महिला को रक्त की जरुरत पड़ी। जिसकी जानकारी होने पर रेडक्रॉस के जिला सचिव और कोषाध्यक्ष अस्पताल पहुंचे। महिला को बी पॉजिटिव रक्त की जरुरत थी। जिला कोषाध्यक्ष का भी वही ब्लड ग्रुप होने पर उन्होंने एक यूनिट रक्तदान कर उनकी मदद की। वहीं जिला सचिव ने रक्तकोष में एक यूनिट रक्तदान किया। जिला सचिव पांडेय ने कहा कि सोसायटी रक्तपीड़ितों की मदद के लिए लगातार रक्तदान करती आई है।
अब तक सैकड़ों लोगों के लिए सोसायटी के माध्यम से रक्तदान कराया जा चुका है। रेडक्रॉस की ब्लड डायरेक्ट्री के माध्यम से भी रक्तपीड़ितों को तत्काल मदद मुहैैया कराने में मदद मिल रही है। कहा कि आने वाले साल में भी सोसायटी रक्तदान महादान अभियान के माध्यम से अधिकाधिक लोगों को सोसायटी की ब्लड डायरेक्ट्री से जोड़कर रक्तदान के लिए प्रेरित करेगी। वहीं समय पर खून मिलने पर रक्तपीड़िता के परिजनों ने सोसायटी का आभार जताया है।
सोसायटी के चैयरमैन संजय साह जगाती और वाइस चैयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण ने दोनों पदाधिकारियों के प्रयास की सराहना की है।






