जिले में कड़ाके की ठंड पड़ने के बाद रेडक्रॉस सोसायटी ने कंबल वितरण अभियान को तेज कर दिया है। सोसायटी ने रविवार को तीन गांवों में 30 जरुरतमंद परिवारों को कंबल उपलब्ध कराए। उन्हें हाईजीन किट का वितरण कर ओमिक्रॉन से बचाव के लिए कोविड गाइडलाइन का पालन करने को भी प्रेरित किया।
रेडक्रॉस सोसायटी के चैयरमैन संजय साह जगाती के नेतृत्व में स्वयंसेवियों ने कपकोट तहसील के लीली, गैनाड़ और डौ गांव में जाकर जरुरतमंदों को कंबल बांटे। सोसायटी की एक टीम ने शामा में कंबल वितरण किया। चैयरमैन जगाती ने कहा कि ठंड की शुरुआत से लगातार सोसायटी कंबल वितरण कर रही है। अब तक जिले के ढाई सौ जरुरतमंद परिवारों को कंबल और हाईजीन किट बांट चुकी है। ठंड के पूरे सीजन में अभियान जारी रहेगा। इस मौके पर सचिव आलोक पांडेय, कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय,कन्हैया वर्मा, महेश गढ़िया आदि मौजूद रहे।