कांडा तहसील में आर्थिक परेशानी से जूझ रहे एक बीमार युवक को रेडक्रॉस सोसाइटी की एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
भद्रकाली गांव के हरीश सिंह करीब 2 महीने से बीमार थे। आर्थिक तंगी के कारण वह अपना इलाज नहीं करा पा रहे थे। इसकी जानकारी जब रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य और एनयूजे के जिला सचिव पंकज डसीला को हुई तो उन्होंने युवक के घर जाकर उसका हालचाल जाना। मरीज की मां मोहिनी देवी ने बताया कि उसका बेटा 2 महीने से बीमार है। जिसके कारण वह मजदूरी भी नहीं कर पा रहा है। कहा कि इलाज के लिए पैसे नहीं है और वह अपने बेटे को अस्पताल भी नहीं ले जा सकती। महिला की परेशानी को देखते हुए पंकज ने रेडक्रॉस के जिला सचिव आलोक पांडे को मामले की जानकारी दी। जिला सचिव ने रेडक्रॉस की एंबुलेंस को गांव भेजा और युवक को जिला अस्पताल लाया गया। एंबुलेंस में ईंधन भरवाने के लिए रेडक्रॉस स्वयंसेवी मोहम्मद नाजिम राजा ने मदद की। रेडक्रॉस के फार्मासिस्ट विक्रम भाकुनी युवक को जिला अस्पताल लाए जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। रेडक्रॉस के चेयरमैन संजय साह जगाती ने अस्पताल जाकर युवक का हालचाल जाना। जब युवक को रेफर किया गया तो उन्होंने ही 108 की व्यवस्था भी करवाई। इधर, जिला सचिव पांडे ने बताया कि युवक से सोसाइटी टच में रहेगी और उन्हें हल्द्वानी में भी दिक्कत होने पर मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
वहीं इसके अलावा सोसाइटी की एंबुलेंस की मदद से सोमवार की शाम छौना निवासी गौरीदत्त को भी जिला अस्पताल लाया गया है। बता दें कि उत्तराखंड रेडक्रॉस के पास एकमात्र एंबुलेंस है जो बागेश्वर जिले में रेड क्रॉस के बेहतरीन कार्य को देखते हुए प्रदान की गई है। जिसका क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिल रहा है।