जिले में मानसून सीजन शुरू होते ही दैवीय आपदा की मार पड़ने लगी है। आपदा से जिले में कई लोग बेघर हो गए हैं। जिन लोगों के आशियाने लगातार हो रही बारिश की भेंट चढ़ गए हैं उनकी मदद के लिए जिला रेडक्रॉस सोसाइटी हमेशा की तरह आगे आई है। रेडक्रॉस सोसायटी ने चार आपदा प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की है। रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव आलोक पांडेय ने भविष्य में भी इस तरह की आपदा होने पर प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद देने की बात कही है।
रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से बागेश्वर के दुगनाकुरी तहसील के जारती गांव में दो परिवारों को, बागेश्वर तहसील के उडियार व दयांगण में एक-एक परिवार को तिरपाल, कंबल, किचन सेट, हाइजीन किट, आदि बांटे हैं। आपदा राहत वितरण में चेयरमैन संजय साह जगाती, वाइस चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण, जिला कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया वर्मा मौजूद रहे। जिला सचिव आलोक पांडेय ने कहा है कि आपदा में जिन घरों को भारी नुकसान हो रहा है सोसायटी उनको तात्कालिक राहत सामग्री देने का काम करेगी।