जिले के रक्तकोष में खून की कमी को देखते हुए रेडक्रॉस और एनयूजे ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिला अस्पताल के रक्तकोष में लगे शिविर में रेडक्रॉस और एनयूजे के सदस्यों ने रक्तदान किया। शिविर में 20 लोगों ने रक्तदान किया। वही तीन रक्तदाताओं के ब्लड ग्रुप रेयर होने की वजह से उनको वेटिंग लिस्ट में रखा गया।
शिविर का समापन पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने खुद रक्तदान करने के साथ ही रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। ब्लड बैंक में आज 11 बजे से रक्तदान शिविर लगाया गया। रेडक्रॉस के चैयरमैन संजय साह जगाती और जिला सचिव आलोक पांडेय ने शिविर का शुभारंभ किया। सोसायटी की ओर से प्रत्येक रक्तदाता को मास्क भी उपलब्ध कराए गए। शिविर में महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर भागीदारी साथ ही कई लोगों ने पहली बार रक्तदान किया। शिविर में पहला रक्तदान परिहवन विभाग के कर अधिकारी और वरिष्ठ लिपिक ने किया। जिसके बाद रेडक्रॉस और एनयूजे के सदस्यों ने रक्तदान किया। शिविर के समापन के अवसर पर एसपी अमित श्रीवास्तव शिविर ने भी रक्तदान किया। उन्होंने रेडक्रॉस और नेशलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की रक्तदान शिविर कार्यक्रम की सराहना की। कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। सभी लोगों को दूसरों की जान बचाने के लिए रक्तदान करना चाहिए। कहा कि रेडक्रॉस व एनयूजे समय-समय पर जागरुकता और समाज के हित में कई कार्यक्रमों का आयोजन करता है। इस पहल की जितनी सराहना की जाए कम है।
जिले में रेडक्रॉस और एनयूजे सामाजिक क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य कर रहे है। उन्होंने सभी जिलेवासियों से जरुरत पड़ने पर किसी की जान बचाने के लिए रक्तदान करने की अपील की। शिविर में 20 लोगो ने रक्तदान किया जिनमे रेडक्रॉस के सदस्य विनोद खोलिया, उपेंद्र जोशी, आंचल परिहार, माया चंदोला, संतोष कुमार पाठक, मंजू जोशी, मोहन सिंह धामी, पूनम ड्याराकोटी, सन्नी गोस्वामी, विक्रम सिंह भाकुनी, हरीश उपाध्याय, जगदीश उपाध्याय, हेम चंद्र पांडेय, पंकज लोहनी, रमेश भंडारी, संतोष कुमार पाठक, एनएसएस के जिला समन्वयक राजीव निगम, एनयूजे के जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद जोशी, परिहवन कर अधिकारी हरीश रावल, वरिष्ठ लिपिक निश्चय जोशी ने रक्तदान किया। शिविर में आई चार महिलाओं ने रक्तदान कर मानवता की सेवा करने का संदेश दिया। रेडक्रॉस के कोषाध्यक्ष व एनयूजे के पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय के साथ उनके भाई हरीश उपाध्याय ने भी रक्तदान कर लोगों को रक्तदान के महत्व को समझने की अपील की।