logo

रेडक्रॉस सदस्य और स्वास्थ्य विभाग कपकोट के कर्मचारी नीरज उपाध्याय ने 23वीं बार रक्तदान कर बचाई महिला की जान

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : रेडक्रॉस सोसाइटी बागेश्वर के सदस्य और स्वास्थ्य केंद्र कपकोट के कर्मचारी नीरज उपाध्याय के द्वारा बागेश्वर जिला अस्पताल में ए नेगेटिव रक्त की जरूरत पड़ने पर त्वरित रूप से जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में पहुंचकर एक यूनिट रक्तदान कर बीमार महिला की जान बचाई है।

यह भी पढ़ें 👉  कनखल पुलिस ने 45 लाख की स्मैक के साथ एक को किया गिरफ्तार

बता दे कि नीरज उपाध्याय के द्वारा इससे पहले 22 बार रक्तदान किया जा चुका है रक्तदान के बाद नीरज उपाध्याय ने कहा कि सभी लोगों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए रक्तदान करने से हम कई लोगों का जीवन बचाने का कार्य करते हैं उन्होंने रेडक्रॉस सोसाइटी के इस पुनीत कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है। वही रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव आलोक पांडे ने बताया कि कि नीरज उपाध्याय ए नेगेटिव रेयर ग्रुप के रक्तदाता है। उनके द्वारा समय-समय पर रक्तदान कर मानवता की सेवा करने का कार्य किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि आज भी ए नेगेटिव रक्त की जरूरत पड़ने पर उनके द्वारा त्वरित रूप से कपकोट अस्पताल से बागेश्वर पहुंचकर रक्तदान किया जो काफी सराहनीय है। उन्होंने सभी से उनसे सीख लेने की अपील की है।

Share on whatsapp